संजय उपाध्याय बने मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के उज्जैन संभागीय महासचिव
रतलाम । मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री समीर पाठक ने प्रदेश महासचिव दीपक जैन की सहमति से मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के उज्जैन संभागीय महासचिव पद पर प्राची टुडे के पत्रकार श्री संजय उपाध्याय की नियुक्ति की है इससे पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त है पत्रकार साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी यह जानकारी जिला उपाध्यक्ष विष्णु व्यास , प्रकाश तंवर ने दी ।
- दीपक जैन
मो.९७१३७३१९१९