सोशल मीडिया पर एक दुल्हन और उसकी 6 सहेलियों की तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है

 


सोशल मीडिया पर एक दुल्हन और उसकी 6 सहेलियों की तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है. इस तस्वीर में दुल्हन और उसकी दोस्त पॉकेट वाली वेडिंग ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने पॉकेट में हाथ डालकर पावर पोज भी दिया.


24 वर्षीय ईव पेटरसन ने खास तौर अपनी शादी के लिए ड्रेस डिजाइन करवाई थी. ईव ने कहा, 'महिलाएं खूबसूरत और प्रैक्टिकल दोनों होती हैं तो फिर हमारे कपड़े क्यों नहीं?'


दुल्हन की एक सहेली नेल गोडार्ड ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, "हां, हमने जेब का इस्तेमाल स्नैक्स रखने के लिए किया, पूछने के लिए शुक्रिया.


महिला ने कहा कि उन्होंने पॉकेट का इस्तेमाल दिन के टाइमटेबल और शादी के ब्रेकफास्ट सिटिंग प्लान को रखने के लिए भी किया.


इस तस्वीर को 3000 रिट्वीट किया जा चुका है और 13000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.


कैम्ब्रिज की एक चैरिटी वर्कर मिसेज पैटरसन ने कहा, आजकल महिलाओं के कपड़ों का व्यावहारिक होना बहुत ही मुश्किल हो गया है. भले ही यह अधिकतर मर्दों को मजाकिया लग सकता है लेकिन हम अधिकतर सुविधा और खूबसूरती में से चुनाव करने को मजूबर होती हैं. उन्होंने पॉकेट वाली वेडिंग ड्रेस की सराहना की और इसे बिल्कुल परफेक्ट बताया.


ब्राइड्समेड गोडार्ड ने कहा, 'यह दिलचस्प है कि इस पोस्ट को रिट्वीट करने वाले लोगों में से महिलाएं ज्यादा हैं. दुल्हनों की ड्रेस में पॉकेट बहुत ही असामान्य बात है लेकिन अगर आप एक बार सोचें तो यह बहुत ही काम की चीज


 


Popular posts
संजय उपाध्याय बने मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के उज्जैन संभागीय महासचिव  रतलाम । मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री समीर पाठक ने प्रदेश महासचिव दीपक जैन की सहमति से मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के उज्जैन संभागीय महासचिव पद पर प्राची टुडे के पत्रकार श्री संजय उपाध्याय की नियुक्ति की है इससे पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त है पत्रकार साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी यह जानकारी जिला उपाध्यक्ष विष्णु व्यास , प्रकाश तंवर ने दी । - दीपक जैन मो.९७१३७३१९१९
Image
अखरोट का सेवन करने वाले लोगों का स्वास्थ्य ज्यादा बेहतर
तिल एवं इसके तेल का उपयोग
Image
अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दी