अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दी

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में कथित तौर पर देश विरोधी नारों का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि साल 2016 के इस मामले में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अब जेएनयू के तत्कालीन छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है. स्पेशल सेल को मंजूरी मिलने पर सियासत भी सरगर्म हो गई है.


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालात को ध्यान में रखते हुए आखिरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कन्हैया कुमार के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी. उन्होंने कहा कि हम इस फैसले का स्वागत करते हैं. हम केजरीवाल सरकार से मुकदमा चलाने की मंजूरी देने और कानून को अपना काम करने देने की मांग कर रहे थे


क्या है पूरा मामला?


जेएनयू में नारेबाजी का वीडियो 9 फरवरी को सामने आया था, जिसमें कथित रूप से देश विरोधी नारे लगाए गए थे. वीडियो सामने आने के बाद छात्र संघ के तत्कालीन अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली सरकार से इसके लिए अनुमति नहीं मिलने की जानकारी दी थी. कोर्ट ने स्पेशल सेल को निर्देश दिया था कि वो दिल्ली सरकार से रुख साफ करने को कहे. स्पेशल सेल के पत्र पर सरकार ने अब राजद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है


Popular posts
संजय उपाध्याय बने मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के उज्जैन संभागीय महासचिव  रतलाम । मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री समीर पाठक ने प्रदेश महासचिव दीपक जैन की सहमति से मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के उज्जैन संभागीय महासचिव पद पर प्राची टुडे के पत्रकार श्री संजय उपाध्याय की नियुक्ति की है इससे पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त है पत्रकार साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी यह जानकारी जिला उपाध्यक्ष विष्णु व्यास , प्रकाश तंवर ने दी । - दीपक जैन मो.९७१३७३१९१९
Image
सोशल मीडिया पर एक दुल्हन और उसकी 6 सहेलियों की तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है
Image
अखरोट का सेवन करने वाले लोगों का स्वास्थ्य ज्यादा बेहतर
तिल एवं इसके तेल का उपयोग
Image